अवैध मिट्टी खनन कर रहे जेसीबी को नायब तहसीलदार पकड़ कर पुलिस को किया सुपुर्द…

अवैध मिट्टी खनन कर रहे जेसीबी को नायब तहसीलदार पकड़ कर पुलिस को किया सुपुर्द…

सिरौली गौसपुर बाराबंकी ।अवैध मिटटी खनन कर रही जे सी बी को नायब तहसीलदार ने पकड़कर कोतवाली बदोसंराय पुलिस को किया सिपुर्द कर सीज करने के निर्देश दिया है।
बताते चलें कि गुरूवार को ग्राम खजुरी के लल्लू पुत्र भिखारी लाल द्वारा जे सी बी नम्बर यू पी 32 डी एन 1731 से खेत मे खनन करा रहे थे तभी मौके पर पंहुची नायाब तहसीलदार पूनम तिवारी शर्मा ने जे सी बी को कब्जे में लेकर कोतवाली बदोसंराय पुलिस को सिपुर्द करते हुये गाडी को सीज करवा दिया है ।

पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…