जल निकासी की व्यवस्था ना होने से सड़कों पर भरा नालियों का गंदा पानी…

जल निकासी की व्यवस्था ना होने से सड़कों पर भरा नालियों का गंदा पानी…

श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश जनपद के विकास क्षेत्र गिलौला के अंतर्गत ग्राम सभा प्रहलादा के मजरा लालपुर में जल निकासी की व्यवस्था ना होने से लगभग आधे गांव का पानी सड़कों पर भरा रहता है जिसकी वजह से आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से जहां एक तरफ संक्रमण बीमारियों के फैलने का भय ग्रामीणों में बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ मच्छरों का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर है| कई लोगों का तो यह भी कहना है की सड़कों पर भरा पानी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा विकास कार्यों के प्रति अनदेखी का नतीजा है ,ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जल निकासी की व्यवस्था तीन या चार साल पहले तक किसान के खेतों में थी किसान द्वारा अपने फसल के नुकसान को देखते हुए जल निकासी की व्यवस्था बंद कर दी , जिसके परिणाम स्वरूप गांव से निकलने वाला पानी सतीस मिश्रा, डाक्टर दिनेश मिश्रा ,इस्लाम , साय मोहम्मद, यार मोहम्मद, व रफीकुद्दीन के घर के पास काफी मात्रा में सड़कों पर जमा रहता है |सोंचने वाली बात ये है कि जब गर्मियों में रास्ते पर जलभराव की इतनी समस्या है तो आने वाली बरसात में क्या हाल होगा, इस बात का सहज ही अन्दाजा लगाया जा सकता है |रास्ते पर जलभराव की समस्या से ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|

पत्रकार फैयाज अंसारी की रिपोर्ट…