अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता के साथ शमशाबाद नगर में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया…
शमशाबाद/फर्रूखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- अरसे बाद खुले शमशाबाद बाजार में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी शमशाबाद ने भ्रमण कर आम लोगों से सुरक्षा के लिहाज से सामाजिक दूरी का ख्याल रखने तथा मास्क का उपयोग करने को कहा बुधवार को नगर पंचायत शमशाबाद के अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता के साथ शमशाबाद नगर में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने आम लोगों को सुरक्षा के आवश्यक उपाय बताते हुए सामाजिक दूरी का ख्याल रखने को कहा मालूम रहे शमशाबाद नगर में 9 मई को कोरोना संक्रमित युवक पाए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश अनुसार शमशाबाद नगर। को सील कर दिया गया था इसी के साथ साथ नगर के कुछ गली मोहल्लों को भी सीज कर दिया गया था नगर सीज होने के कारण नगर में सभी प्रतिष्ठान बंद हो गए थे यहां तक कि नगर से कुछ दूरी पर लगने वाली सब्जी मंडी एवं नवीन मंडी शमशाबाद भी बंद हो गई थी इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले खासकर गंगा कटरी के गरीब किसान जो अपने खेतों से उत्पादित फसलों को बाजार में लाया करते थे कुछ किसान साग सब्जी फल फ्रूट तरबूज खरबूज खीरा ककड़ी खीरा लाया करते थे मंडी बंद हो जा इनके बाद किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था हालांकि 31 मई को बाजार खोल जाना सुनिश्चित किया गया था लेकिन अपराहन कारणों के चलते मंगलवार को बाजार खोला गया बाजार में सभी दुकाने पूर्व व्यवस्थाओं के अनुरूप खोला गया बुधवार को नगर पंचायत शमशाबाद के अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता ने शमशाबाद नगर का भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने सभी क्रय विक्रय करने वाले क्रेताओं बिक्रेताओं से कहा कि नियमों का पालन करें अगर एक तरफ बाजार आज खुलता है तो दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकाने खोली जाएंगी क्रेता विक्रेता।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…