थाना रमाला पर गुमशुदगी दर्ज की गयी शमशाद का शव बरामद हुआ…
जनपद बागपत/थाना रमाला वादी श्री साहुन पुत्र बशीरुउद्दीन निवासी ग्राम असरफाबाद थाना रमाला जनपद बागपत ने थाना रमाला पर सूचना दिया कि उसका भाई शमशाद उम्र करीब 27 वर्ष घर से कहीं चला गया है। इस सूचना पर थाना रमाला पर गुमशुदगी दर्ज की गयी, जिसमें दिनांक 01.06.2020 को गुमशुदा/मृतक शमशाद का शव बरामद हुआ, जिसके आधार पर थाना रमाला पर मु0अ0सं0 69/2020 धारा 302/201/120बी भादवि बनाम दीपक पुत्र जगदीश निवासी कुर्डी थाना छपरौली, मोनू पुत्र रणधीर निवासी मौजिजाबाद नागल थाना दोघट, रवि पुत्र सोहनवीर निवासी मौजिजाबाद नागल थाना दोघट जनपद बागपत के विरूद्व पंजीकृत किया गया। अभियुक्त दीपक, मोनू व रवि को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, आलाकत्ल, 04 अद्धी ईट व मृतक शमशाद का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
इस संबंध में थाना रमाला पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…