चोरी की घटना का अनावरण दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के 11 लाख रू0 कीमत के सोने/चांदी के जेवरात आदि बरामद…
जनपद आजमगढ़/थाना मुबारकपुर दिनांक 02.06.2020 को थाना मुबारकपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बावन बीघा मैदान इस्लामपुरा के पास से दो अभियुक्तों 1-सोनू उर्फ दिलशाद 2-मो0 सलीम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 06 सोने के कंगन, 15 सोने की अंगूठी, 11 चांदी की अंगूठी, 02 जोड़ी सोने का झुमका, 02 जोड़ी चांदी का झुमका , 01 सोने का मंगलसूत्र, 03 जोड़ी चांदी की पाजेब, 01 जोड़ी चाॅदी का पायल, 01 लाकेट, 01 मांग टीका, 01 नथिया, 01 नाक कील आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 28/29.05.2020 की रात्रि वादी के घर से अज्ञात बदमाशों द्वारा आभूषण आदि चोरी की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 99/2020 धारा 457/380/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद माल को उक्त घटना से संबंधित होना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना मुबारकपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सोनू उर्फ दिलशाद निवासी इस्लामपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़।
2-मो0 सलीम निवासी पूरा रानी थाना मुबारकपुर आजमगढ़।
बरामदगी
1-06 सोने के कंगन, 15 सोने की अंगूठी, 11 चांदी की अंगूठी, 02 जोड़ी सोने का झुमका, 02 जोड़ी चांदी का झुमका।
2-01 सोने का मंगलसूत्र, 03 जोड़ी चांदी की पाजेब, 01 जोड़ी चाॅदी का पायल, 01 लाकेट, 01 मांग टीका, 01 नथिया, 01 नाक कील।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…