दबंगो की मार पीठ से युवक की मौत…
दिनांक 01.06.2020 को वादी श्री राजेश सिंह पुत्र जीत नारायण निवासी ग्राम देवड़ार तुला थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ने थाने पर लिखित सूचना दिया कि वह अपने परिवार के साथ दिनांक 31.05.2020 की रात्रि अपने घर पर मौजूद था, कि अचानक गांव के ही अजय प्रताप सिंह, विशाल सिंह उर्फ गोलू पुत्रगण राम अधीन सिंह, विजय प्रताप सिंह उर्फ संतोष सिंह पुत्र फूलदेव सिंह व दो व्यक्ति अज्ञात आये गाली गुप्ता देते हुये मारपीट करने लगे बीच-बचाव करने आये वादी के परिवार के छोटे भाई दयानन्द, बेटी व पत्नी के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। वादी के भाई दयानन्द उम्र 43 वर्ष को अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
इस सूचना पर थाना हरपुर बुदहट पर मु0अ0सं0 41/2020 धारा 147/148/ 304/323/504 भादवि बनाम अजय प्रताप सिंह आदि 05 व्यक्तियों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…