पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार मारी टक्कर दो लोगों की हुई मृत्यु…
रामनगर बाराबंकी थाना रामनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर थाना रामनगर अंतर्गत घाघरा पुल के पास रात्रि लगभग 11:30 बजे बाराबंकी से बहराइच की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार सुनील चौहान पुत्र बलराम चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी प्रमाण पुर खतरा थाना गोसाईगंज जनपद फैजाबाद भवानी बक्स सिंह पुत्र स्वर्गीय अंबिका सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी चचेरा थाना पयागपुर जिला बहराइच को Up 42 AL1997 को बहराइच की तरफ से तेज रफ्तार आ रही पिकअप Up 41 T 6957 ने मारी जोरदार टक्कर जिसमें सूचना पाकर पहुंची रामनगर पुलिस के एसएसआई रघुवीर सिंह एसआई संजीव कुमार एसआई रोहित कुमार शुक्ला एसआई विश्व बंधु सिंह कांस्टेबल मोहित कांस्टेबल मधु भारती ने घायलों को अपने सरकारी वाहन से सी एच सी रामनगर पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मौके पर पिकअप को अपने कब्जे में लेकर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया l
पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…