इटावा पुलिस को मिली सफलता…

इटावा पुलिस को मिली सफलता…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: जनपद में लूट की घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बलरई पुलिस द्वारा लूटे हुए मोबाइल एवं लूट की घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल व तमंचा तथा चाकू सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
बलरई थानाध्यक्ष सतीश राठौर ने बताया कि 30 मई को बरेली निवासी प्रवासी मजदूर जो कि अपने गांव वापस जा रहा था रास्ता भटकने के कारण बलरई क्षेत्रान्तर्गत कचौरा मोड पर आ गया था जह़ॉ उसको मोटरसाइकिल सवार 03 युवकों द्वारा मोटरसाइकिल पर बैठाकर रास्ते में उसके पास से 01 मोबाइल माइक्रोमैक्स व 500 रुपये लूट लिये गये थे । जिसके संबंध में थाना बलरई पर मु0अ0स0 65/20 धारा 394 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी इसी दौरान दिनांक 01.06.2020 को थाना बलरई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त खंदिया पुलिया से यामाहा मोटरसाइकिल के द्वारा कही जाने वाले है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा खंदिया पुलिया पर पहुच कर चैकिंग करने लगे तभी कुछ देर बाद फकीरे की मडैया की तरफ से 03 मोटरसाइकिल सवार युवक आते हुये दिखायी दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 01 अभियुक्त भागने में सफल रहा ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से 01अवैध तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व 01चाकू बरामद हुया एवं मोटरसाइकिल के जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों में
कामता प्रसाद पुत्र सुल्तान सिहं निवासी ग्राम पुरा चतुर्भुज थाना चित्राहट जनपद आगरा, सूरज पुत्र पप्पू निवासी ग्राम पुरा चतुर्भुज थाना चित्राहट जनपद आगरा शामिल है।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…