एन.एच.ए.आइ(NHAI) ने हटवाया हाईवे का अतिक्रमण…
लखनऊ बहराइच हाईवे पर अवैध अतिक्रमण करने पर होगी कड़ी कार्रवाई…
जरवल बहराइच: राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत एनएचएआइ के अधिकारियों ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर नाले तक आ चुके स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया, साथ ही एक बार फिर हिदायत दी कि एनएच के नजदीक आने का प्रयास न करें। इससे न सिर्फ आप दुर्घटना के दायरे में हैं, बल्कि नियमों के उल्लघंन के कारण विभागीय कार्रवाई के दायरे में भी हैं।यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं में बाधक बने अतिक्रमणकारियों को एनएचएआइ ने एक दिन पहले अलाउंस मेंट के माध्यम से अवगत कराया जा चुका था।आज उसे हटवाया भी गया। इंजीनियर मोहम्मद अरशद ने बताया कि जरवल रोड थाना अंतर्गत रिठौरा मोड़ से लेकर बहराइच व रुपईडीहा नेपाल बाडर तक दुकानदारों को अपने अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गई है। राजमार्ग पर कस्बों और गांवों के पास से एनएचआइ ने सर्विस रोड पैदल और साईकिल सवारों के लिये बनाई है। पर व्यापारियों और राजमार्ग के किनारे पटरी पर अतिक्रमण कर रखा है। एनएचएआई के इंजीनियर मोहम्मद अरशद अपने हम राहीओं के साथ सड़क के दोनों ओर नाले के ऊपर अतिक्रमण हटवाया। मोहम्मद अरशद इंजीनियर के पी सिंह सुपरवाइजर गौरव गुप्ता आईटी इंजीनियर एवं विपुल सिंह आईटी इंजीनियर अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…