“अनलाॅक-1 के पहले ही दिन बदमाश फुल फार्म में, फायरिंग करते हुए 22 लाख लूट ले गए- 4 घायल…

“अनलाॅक-1 के पहले ही दिन बदमाश फुल फार्म में, फायरिंग करते हुए 22 लाख लूट ले गए- 4 घायल…

लूट की घटना के बाद मौके पर जांच करती पुलिस 👆

दिनदहाड़े सनसनीखेज घटना: एलआईसी कैश बैन के गार्ड ने भी बदमाशों पर चलाई गोली…

लखनऊ/अलीगढ़। अलीगढ़ के क्वारसी थाने के मुख्य बाजार सिविल लाइंस इलाके में समद रोड पर आज बैंक में रुपए जमा करने जा रही एलआईसी की कैश बैन के कर्मचारी से बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े 22 लाख 70 हजार रुपए की नगदी लूट ले गए। घटना के समय एक गार्ड वैन में तथा एक गार्ड वैन के बाहर था। बाहर खड़े गार्ड ने बदमाशों का पीछा किया तथा गोली भी चलाई तो बदमाशों ने भी कई राउंड फायरिंग कर दी जिसमें 3 लोगों के गोली लगने की खबर है। पुलिस ने फिलहाल 2 लोगों के घायल होने की बात कही है।
रोजाना की तरह एलआईसी का कैश वैन के जरिए बैंक लें जाने की तैयारी हो रही थी। कैश वैन संचालक रजत शर्मा 22 लाख 70 हजार रुपयों से भरा दो बैग लेकर नीचे आकर वैन में थैले रख ही रहा था, तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और पिस्तौल से उसके सर पर वार करके रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले। रजत शर्मा के अलावा 3 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं।
दिनदहाड़े घटी इस सनसनीखेज घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर कई थानों की पुलिस व डीआईजी एवं एसएसपी मौके पर मौजूद हैं। एसएसपी मुनिराज ने कहा कि गार्ड व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में 2 राहगीरों को गोली लगी है। सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है, लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (1 जून 2020)

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,