सूर्या कैंटीन परिसर में मिला 11 फिट का अजगर…

सूर्या कैंटीन परिसर में मिला 11 फिट का अजगर…

सेना के जवानों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा…

लखनऊ। लखनऊ के कण्टोमेन्ट में सेंट्रल कमांड कैंटीन (सूर्या केंटीन) के परिसर स्थित स्टोर गोदाम में आज सुबह एक बड़ा अजगर देख वहां के स्टाफ ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी।‌ इस सूचना पर कर्नल एस बी सिंह तथा कर्नल ओपी सिंह ने इसको रेस्क्यू करने के लिये अपने स्तर से कोशिश की। कण्टोमेन्ट बोर्ड के अरुण अवस्थी ने एमआरएसपीसेवा समिति की कार्यकर्ता श्रीमती सिल्की से सम्पर्क किया। समिति की तरफ से प्रदीप कुमार पात्रा कमण्ड केंटीन पहुँचे तथा अजगर को रेस्क्यू कर अपने कब्जे में किया।
रेस्क्यू कार्य के समय कर्नल एसबी सिंह व ओपी सिंह के साथ नायक बीजेंद्र कुमार, नायक आनन्द कुमार, सिविल स्टाफ राकेश व अशोक के अतिरिक्त विजय कुमार, शशांक त्रिपाठी के साथ सिल्की भी मौजूद रहीं। ग्यारह फिट लंबे अजगर को जंगल के अंदर ले जाकर कर आजाद कर दिया गया। अजगर को जंगल में छोड़े जाने के समय वन सिपाही एमसी चौधरी व मुलायम, राजेश, नरेश, दीपू सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,