समाजसेवी डाॅ महेंद्र का कहना है उनका जीवन दूसरों की सेवा करते-करते ही हवन हो जाए यही उनकी ईश्वर से कामना…

समाजसेवी डाॅ महेंद्र का कहना है उनका जीवन दूसरों की सेवा करते-करते ही हवन हो जाए यही उनकी ईश्वर से कामना…

कायमगंज/फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश :-जनपद के प्रमुख समाजसेवी डाॅ महेंद्र का कहना है उनका जीवन दूसरों की सेवा करते-करते ही हवन हो जाए यही उनकी ईश्वर से कामना है हर मनुष्य में भगवान का वास होता है सिर्फ अपनी आत्मिक शक्ति को जगाते हुए उसे पहचानने का प्रयास होना चाहिए बिना भेदभाव के किसी को प्रसन्नता देना ही सबसे बड़ा पुण्य है तो किसी को दुख देना सबसे बड़ा पाप है।
इसलिए नर सेवा नारायण सेवा को कहा गया है रोज की भांति आज डाॅ. महेंद्र सुबह तड़के राशन सामग्री आदि ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने अपने परम स्नेही मित्र डाॅ. तशकील खान के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे थे तभी उनकी नजर ग्राम मऊ रशीदाबाद बड़ा बाजार जाजियान मोहल्ले में सड़क के किनारे गंदे फटे हुए बोरों पर मैंले कपड़ों में पड़े बुजुर्ग पर पड़ी तो उनका हृदय बुजुर्ग की दयनीय दशा देखकर द्रवित हो उठा जब उन्होंने उसका नाम पूछा तो बुजुर्ग ने अपना नाम लड्डन पुत्र नत्थू खां बताया उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी को अपने अस्पताल की तरफ मोड़ दिया और स्वयं अपने अस्पताल जाकर के उस बुजुर्ग के लिए बिना झिझक के अपनी गाड़ी के ऊपर चारपाई बांधी बिस्तर रखा और उसके लिए नए कपड़े लेकर उसके पास पहुंच गए जब कपड़े और चारपाई बिस्तर लेकर डाॅ. महेंद्र बुजुर्ग के पास पहुंचे तो मोहल्ले वालों उनकी मानवता को इंसानियत को देखकर दांतो तले उंगली दबा ली बुजुर्ग ने चारपाई और बिस्तर में कपड़े मिलने पर डाॅ.महेंद्र को ढेरों दुआएं देते हुए कहा कि मेरे लिए अल्लाह ने फरिश्ते को भेजा है डाॅ. महेंद्र किसी मसीहा फरिश्ते से कम नहीं है अल्लाह उन्हें दिन दूनी रात चैगुनी कामयाबी अता फरमाए जनपद के प्रमुख समाजसेवी व राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित जनपद के प्रमुख समाजसेवी डाॅ. महेंद्र का है डाॅ. महेंद्र लाॅक डाउन के बाद से ही निरंतर राशन की व्यवस्था अपने महंगा आई हाॅस्पिटल।

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…