बीते दिनों पुलिस कार्यवाही के दौरान मारे गए शातिर अपराधी सुभाष वाथम के गांव करथिया में आज एसडीएम ने पहुंचकर बिटिया गौरी के हालचाल लिए…

बीते दिनों पुलिस कार्यवाही के दौरान मारे गए शातिर अपराधी सुभाष वाथम के गांव करथिया में आज एसडीएम ने पहुंचकर बिटिया गौरी के हालचाल लिए…

मोहम्मदाबाद/फर्रूखाबाद/ उत्तर प्रदेश:– बीते दिनों पुलिस कार्यवाही के दौरान मारे गए शातिर अपराधी सुभाष वाथम के गांव करथिया में आज एसडीएम ने पहुंचकर बिटिया गौरी के हालचाल लिए।
बतातें चलें कि मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव करथिया में बच्चों के अपहरण करने के मामले में पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर अपराधी सुभाष वाथम का एनकाउंटर किया था। वहीं आक्रोशित भीड ने सुभाष की पत्नी को पीट पीटकर मौत के उतार दिया था। मासूम गौरी को काफी दिनो तक मोहम्मदाबाद कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने उसकी परिवरिश की थी। उसके बाद पहुंची गौरी के बुआ वेदवती को पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र के निर्देशन में गौरी को सौप दिया गया था। तब से लेेकर अब तक गौरी अपनी बुआ के पास ही रह रही है। वहीं एसडीएम सुशील कुमार ने वेदवती के घर पहुंच गौरी के हालचाल लिए। इतना ही नहीं उन्हे सुविधा मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया। वहीं ग्राम प्रधान हरवीर सिंह ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी। वह बाहर थे वापस आने पर उन्हें मामले की जानकारी प्राप्त हुई थी।

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…