नोडल अधिकारी ने की ग्राम पचायतों के कार्यों की समीक्षा…

नोडल अधिकारी ने की ग्राम पचायतों के कार्यों की समीक्षा…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: चकरनगर वैश्विक महामारी को लेकर विकास खण्ड चकरनगर की ग्राम पंचायतों में कोरोना निगरानी सतर्कता समिति के काम की नोडल अधिकारी ने समीझा की व खामियों के चलते अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की वाट लगाई और अगली गलती पर कार्यवाही के लिये चेताया।
विकास खंड की ग्राम पंचायत चकरनगर व कुन्दौल ग्राम में कोरोना नोडल अधिकारी रामयज्ञ मिश्रा द्वारा समिति के कार्यों की आज समीक्षा की गई। इस दौरान नोडल अधिकारी चकरनगर से राजेश सिंह प्रधान व सचिव ओंमकार सिंह के कार्यों से खासे नाराज दिखाई दिए। उक्त मामले में खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार गौतम को सचिव के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। तत्पश्चात बाजारों एवं चैराहे पर पुलिस की कार्यशैली को परखा और ग्राम कुन्दौल निगरानी सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक में ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह निगरानी समिति के अध्यक्ष के अनुपस्थित होने पर सचिव समसुद्दीन को चेताया। निगरानी समिति के अन्य सदस्यों में आशा, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक से भी नाराजगी जाहिर की। लाॅक डाउन के दौरान अन्य जगहों से वापस गांव पहुंचे ग्रामीणों की भी जानकारी ली। एक ही रजिस्टर पर सभी गांव के लोगों की जानकारी लिखी होने पर सचिव को प्रत्येक गांव का अलग रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया। तथा ग्रामीण स्वरोज कार्यक्रम के तहत मनरेगा में कार्य करने वाले ग्रामीण तथा बाहर से आए कितने ग्रामीणों को काम मिला इसकी भी जानकारी ली। ग्रामीण कोरोना निगरानी सतर्कता समिति के कार्यों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी को सुधरने की चेतावनी दी। आगे से किसी भी लापरवाही पर कार्यवाही के लिये चेताया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्र एवं स्थानीय थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…