देवेंद्र फडणवीस बोले- ये राष्ट्रपति शासन या महाराष्ट्र में सरकार बनाने का समय नहीं…
मुंबई/महाराष्ट्र महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा है।आजतक से खास बातचीत में देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी नेता नारायण राणे के बयान पर कहा कि अभी ये राष्ट्रपति शासन या महाराष्ट्र में सरकार बनाने का समय नहीं है. अभी हम सबको कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़नी है।
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक है।देश के 36 फीसदी मरीज महाराष्ट्र के हैं।इसका कारण है कि महाराष्ट्र सरकार सख्ती नहीं कर पाई।धारावी-वरली में संक्रमण तेजी से फैला है।मुंबई में अस्पताल,बेड, एंबुलेंस नहीं मिलती है।लोग सड़कों पर मर रहे हैं।सरकार को जो इंतजाम करने चाहिए थे,वह नहीं कर पाई।
देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि मुंबई में सैंपल को कम करने का काम किया गया है।मुंबई में रोज 10 हजार सैंपल टेस्ट करने की क्षमता है,लेकिन सिर्फ 3.5 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। पिछले तीन-चार दिन में और कम हो गई है।टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए।सरकार को टेस्टिंग और व्यवस्थाएं बढ़ानी चाहिए।