बड़े मंगल पर प्रवासियों को मिला खाने का पैकेट…
अमन एशोसिएट ने किया प्रवासियों के लिए बेहतर इंतजाम : गौरव…
जेष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार को प्रवासियों में खाने का पैकेट व पानी की बोतलो का वितरण किया गया इसके लिए बसो व निजी वाहनों से आने वाले प्रवासियों को घाघरा घाट पर रोका गया। ये कार्यक्रम अमन एशोसिएट कम्पनी जरवल रोड द्वारा आयोजित किया गया।
ज्येष्ट माह के तीसरे बड़े मंगलवार को प्रति वर्ष होने वाले भंडारे की जगह इस वर्ष प्रवासियों को भोजन वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को दोपहर 11बजे सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के जेष्ठ पुत्र गौरव वर्मा के हाथों किया गया। अमन एशोसिएट कम्पनी के डाइरेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने वताया की जरवलरोड के प्राचीन शिवमंदिर पर प्रतिवर्ष बड़े मंगलवार को आयोजित होने वाले भण्डारे की जगह अब शोसल डिस्टेंस के आधार पर प्रवासियों के लिए घाघरा घाट पर लचपैकेट व पानी की बोतलों का वितरण कराया गया है जो दोपहर पूर्व से लेकर शाम तक जारी रहा तथा आने वाले बड़े मंगल पर ठंडे पेय की ब्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकारिणी के लोगो का भी सहयोग मिल रहा है जिसमे मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, अत्रेय मिश्रा उर्फ मोनू,जितेंद्र सिंह, अमरनाथ विष्वकर्मा,अजय वर्मा प्रधान,चन्द्रमोहन कपूर, पुष्पराज समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…