नौशाद सिद्दीकी ने दिया जकात- इमदाद हेल्प फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा …
रामनगर/उत्तराखंड:- “जकात-इमदाद हेल्प फॉउंडेशन”से उपाध्यक्ष नौशाद सिद्दीकी ने एक पत्र लिखकर इस्तीफा दिया जिसमे लिखा है कि समय के अभाव में संगठन को जरूरत के मुताबिक समय और सहयोग देने में असमर्थ है।जिस कारण वह संगठन के पद और सदस्यता से त्याग पत्र दे रहे है ज्ञात हो कि नौशाद सिद्दीकी ने कोरोना महामारी के चलते लॉक-डाउन की स्तिथि में क्षेत्र में कई ज़रूरतमन्द लोगो तक मदद पहुँचायी है व अन्य सामाजिक कार्य कर लोगो की सेवा की है और उनका कहना है कि वह आगे भी सेवा भाव से क्षेत्र के लोगो की मदद करते रहेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…