जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल नौकुचिया ताल के छात्रों ने आनलाइन माडल यूनाइटेड नेशंस में…
“बेस्ट डेलिगेशन” का खिताब पाकर अपना दबदबा कायम रखा…
रामनगर/भीमताल:- जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल नौकुचिया ताल के छात्रों ने आनलाइन माडल यूनाइटेड नेशंस (एम यू एन) में “बेस्ट डेलिगेशन” का खिताब पाकर अपना दबदबा कायम रखा है। सोहना रोड, दिल्ली स्थित गोयनका ग्रुप के ही वर्ल्ड स्कूल में आयोजित अंतर विद्यालय गोष्ठी में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।बाबरी मस्जिद विध्वंस, चीन से समुद्र सीमाओं का विवाद से लेकर यूरोपीय फुटबॉल क्लबों में वित्तीय स्वच्छता से संबंधी अनेक विषय पटल पर रखे गए।विभिन्न समितियों में छात्र- छात्राओं को विभाजित किया गया। विद्यालय के परेश कपूर, विशाल राजपूत, अप्रमेय,आदिश्री माथुर,निशांत चौहान, सुरीन मनी,हर्ष,कृतिका,कनिष्क,अरूण, शिवांश,चित्रांश,सारांश,भरत व श्रेयांस ने शिक्षिका भाग्यलक्ष्मी के निर्देशन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश के विभिन्न शहरों से आए हुए प्रतिभागियों पर वर्चस्व कायम रखने में सफलता हासिल की है।
प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है,तथा आगे आने वाली प्रतियोगिताओं एवं चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…