आवश्यक सूचना
अज्ञात शव की शिनाख्त करने में प्रशासन की करें मदद…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश आज दिनांक 25.05.2020 को थाना इकौना अंतर्गत ग्रामपंचायत मलौना खतियारी के टोला बसन्तपुर के पास खेत से एक अज्ञात महिला (उम्र लगभग 22 वर्ष) व एक बच्चा (उम्र लगभग 01 वर्ष) का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त नही हो पाई है।
कृपया आप लोगो को उक्त मृतका के बारे में किसी प्रकार की जानकारी हो या जानते व पहचानते हों तो निम्नलिखित मोबाईल नम्बर पर सूचित करने का कष्ट करें।
क्षेत्राधिकारी इकौना सीयूजी नंबर-9454401380,
प्रभारी निरीक्षक थाना इकौना सीयूजी नंबर- 9454 404306, 8756096172
हुलिया मृतका-
औसत लम्बाई, रंग गेहुआ, आंख, नांक, कांन औसत सामान्य
पहनावा-
ब्लाउज रंग लाल, साड़ी रंग लाल बूटादार, चूड़ी रंग कत्थई।
अज्ञात शव को जिला चिकित्सालय भिनगा में पहचान हेतु मर्चरी में रखवाया गया है।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…