*फरार चल रहें वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*थानाध्यक्ष इटवा ने पुलिस बल के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्ता*
सिद्धार्थनगर इटवा। अपराधियों को गिरफ्तार करने मे इटवा पुलिस इस समय काफी सक्रिय हो गयीं हैं।कोविड़ लाकडाऊन मे अपराधियों के हौसले को इटवा पुलिस मुंह तोड़ जवाब दे रही आरोपियों को लगातार गिरफ्तार कर रही है आपको बता दे सिद्धार्थनगर पुलिस अधिक्षक विजय ढुल के आदेशानुसार, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में व श्रीयश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी इटवा के निर्देशन में वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए अभियान चलाये जा रहे अभियान के तहत आज वांछित आरोपियों को इटवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है थाना इटवा प्रभारी सत्येन्द्र कुंवर को मिली मुखबीर की खास सूचना पर पुलिस बल के साथ खुर्शीद अहमद उर्फ बउवा पुत्र बादशाह ग्राम भावपुरमीरा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर। करम हुसैन उर्फ मखानू पुत्र नन्हे ग्राम भावपुरमीरा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
तौफिक पुत्र रफीक ग्राम भावपुरमीरा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर । तीनों वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने ग्राम शुक्ला चौराहा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा दिया।
*संवाददाता असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट*