राकेश कुमार यादव प्रधानाचार्य पीपीएन इंटर कॉलेज कानपुर की तरफ से ईद की दिली मुबारकबाद…
कानपुर: ईद मुस्लिम भाइयों का एक भव्य उत्सव है।इस बार कोरोना महामारी के कारण उत्सव उतना भव्य नहीं होगा।रमजान का पाक महीना संपूर्णता की ओर अग्रसर है। ईद में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के चेहरे पर ईद की खुशियां मुस्कान बनकर खिल उठती हैं।लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और लाक डाउन जैसे प्रतिबंधों ने ईद की खुशियों पर तुषाराघात किया है। लेकिन दुनिया भर में व्याप्त कोविड-19 की विभीषिका को देखते हुए पर्व पर लगे प्रतिबंधों को स्वीकारना मजबूरी भी है। कोरोना संक्रमण के चलते हुए धर्मगुरुओं ने भी सभी से घर पर ही ईद मनाने की अपील की है। इस खास मौके पर आपको, परिवारजनों, मित्रों को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद। होठों पर न कभी कोई शिकवा चाहिए, बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए। चांद-तारों की तमन्ना नहीं मुझको, आप रहे सलामत,खुदा से यही खैरात चाहिए।। आप सभी को ईद मुबारक
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…