कोरोना का कोहराम जारी,6 और कोरोना संक्रमित मिले,एक शहर में मिला…
मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश जिले में आज कोरोना का कोहराम और बढ़ गया, आज 6 और कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमे से एक शहर में पाया गया है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आज 116 रिपोर्ट आई हैं जिसमे 110 नेगेटिव और 6 पॉजिटिव हैं।इन 6 में से 5 ककरौली के किसान इंटर कॉलेज में थे,ये सभी तमिलनाडु से आये श्रमिक हैं जिनको क्वारंटाइन सेंटर में रखा हुआ था। इनके अलावा जो एक और संक्रमित है वो शहर में रामपुरम में मिला है।बताया जा रहा है की रामपुरम वाले मरीज़ को डायलेसिस दिया जाता है और उसकी आयु भी अधिक है इसलिए इस मरीज को अच्छे ईलाज के लिए एम्स ले जाने की तैयारी है। साथ ही साथ शहर में मिले इस मरीज के इलाके को भी सील करने व परिजनों का परीक्षण करने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…