मुजफ्फरनगर के वार्ड में नहीं है सफाई पर नगर पालिका का ध्यान वार्डों में लगे हैं गंदगी के अंबार नगर पालिका बैठा है मौन…
जहाँ एक तरफ पूरे विश्व में इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी ने हाहाकार मचा रखा है…
जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ राज्यों के मुख्यमंत्री हर संभव कोशिश कर रहे हैं…
वहीं वार्ड सभासद अपनी मनमानी के कारण नगर पालिका को लगा रहे हैं पलीता…
कोरोना जैसी महामारी को देश से भगाने के लिए। साथ ही देश के प्रधानमंत्री साफ सफाई के लिए खास तौर से ध्यान दे रहे।तो वही मुजफ्फरनगर खालापार किदवई नगर वार्ड 46 की एक तस्वीर कुछ ओर ही बया करती है। मुजफ्फरनगर के उन वार्डों में आप खुद इन तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं। के किस तरह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। पर इस ओर नहीं तो जिले के जिम्मेदार आला अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और ना ही नगर पालिका और नाही नगर पालिका चेयरमैन। आपने अक्सर सुना होगा चेयरमैन अंजू अग्रवाल अपने भाषणों में कहती नजर आती रहती है के हमने जगह-जगह पर साफ सफाई सैनिटाइजिंग फागिंग करा रखी है। पर यह तस्वीरें कुछ और ही बयां करती है वार्ड 46 में आप देख सकते हैं किस तरीके से यहां के कॉलोनी वासी गंदगी के अंबारओं के बीच में रहने को मजबूर है। जैसे की हम सभी जानते हैं कि गली मोहल्लों से लेकर बाजारों तक शहर से लेकर गांव तक साफ सफाई पर ध्यान दिया जाना जरूरी है इस वक्त में। पर यहा इन बस्तियों में हद ही हो गई यहां के वार्ड मेंबर भी वार्ड की जनता की सुनने को तैयार ही नहीं है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि जब भी साफ-सफाई को लेकर वार्ड सभासद पति उमर से कहा जाता है तो वार्ड सभासद वही अपना घिसा पिटा एक ही डायलॉग जनता को बोल देते हैं कि सफाई कर्मचारी अभी चले गए हैं कल भेज कर करा दूंगा और जैसे कि सभी जानते हैं कि साल में सबसे बड़ा त्यौहार आता है मुस्लिम ईद का ईद के दिन भी सफाई व्यवस्था नहीं है और हम सभी जानते हैं कि देश की इस महामारी में डॉक्टरों के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों का भी उतना ही सहयोग रहा है जितना की डॉक्टरों का सफाई कर्मचारी भी रात दिन सफाई करने के लिए सड़कों पर उतरे हुए। फिर वही बात आती है आखिर यह सभासद वोट मांगने के टाइम पर तो बड़े बड़े जनता से वादे करते हैं फिर क्यों नहीं उनके वादो को पूरा नही करते साफ सफाई पर क्यों नही ध्यान दिया जाता है। आखिर इस भोली भाली जनता को कब तक इसी तरह बेवकूफ बनाया जाएगा। सवाल यह भी उठता है हमारे नगर पालिका चेयरमैन कहती हैं कि पूरे जनपद में साफ-सफाई कराई जा रही है।तो आखिर क्या यह वार्ड चेयरमैन जी के क्षेत्र में नहीं आते हैं क्या।या फिर कहें के चेयरमैन ही इन वार्ड में नहीं आती है। यही नहीं देश के प्रधानमंत्री के इस सपने को भी नगर पालिका मुजफ्फरनगर पलीता लगाती नजर आ रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है स्वच्छ भारत अभियान क्या स्वच्छ भारत अभियान ऐसे ही होगा क्या स्वच्छ भारत ऐसे ही स्वच्छ हो पाएगा।
पत्रकार कबीर रिजवान की रिपोर्ट…