कोरोना के खौफ के चलते ईद की रौनक बाजारों से गायब…

कोरोना के खौफ के चलते ईद की रौनक बाजारों से गायब…

मिडिल क्लास लोगों का जीना हुआ दुश्वार ईद मनाएं या बच्चों को रोटी खिलाएं…

तालाबंदी की वजह से व्यापारियों का भी निकला दिवाला…

मुजफ्फरनगर। तालाबंदी (लॉक डाउन) पार्ट-4 के चलते जिला प्रशासन नें बेशक लोगों को कुछ छूट प्रदान की हों। इसके बावजूद बाजारों से ईद की रौनक गायब है।ईद का त्यौहार आने में महज अब 1 दिन बाकी हैं लेकिन मार्केट में अभी तक ईद की खरीदारी के लिए लोगों की खास भीड़ नहीं देखी जा रही है और दुकानदार ग्राहकों की बाट जोहते नजर आ रहें।इसके अलावा इस बार रमजान के दौरान खरीदे जाने वाले खाने की खास चीजें भी दिखाई नहीं दे रही हैं। रोजेदार इस बार इफ्तार के लिए खाने की खास चीजों से भी परहेज कर रहे हैं। रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान चलाने वालों के मुताबिक इस बार लोग कोरोना संक्रमण के चलते शायद नए कपड़ों की खरीदारी नहीं कर रहें हैं ।इसलिए बेहद कम लोग ही कपड़े खरीदने के लिए आ रहे हैं। दर्जी के पास जहां फुर्सत नहीं होती थी वहीं इस बार काम ही नहीं है। इसके अलावा फुटवीयर्स कॉस्मेटिक्स तथा ज्वैलर्स के पास भी इस कोरोना की मार का असर साफ देखा जा सकता है।
रमजान में बाजार की रौनक बढाने वाली सेवईयों की खुशबु इस बार गायब है। रमजान में बाजारों में खुली तथा पैकेट बंद सेवईयों की दर्जनों वैराईटी दिखाई देती थीं। वहीं इस बार किसी ही दुकान पर सेवईयां दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा इफ्तार का प्रतीक खास खजूर भी दुकानों पर कम ही दिखाई दे रहा है।कोरोना संक्रमण के डर के चलते खजूर से लोग दूरी बनाए हुए हैं।

पत्रकार कबीर रिज़वान की रिपोर्ट…