समाज सेवक प्रमोद गर्ग कसरे द्वारा साधु-संतों और बेजुबान जानवरों जैसे गाय…
बन्दरो की निरंतर निस्वार्थ भाव की सेवा लगातार 24 मार्च से चालू है…
गोवर्धन/मथुरा कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लॉक डाउन 4 में मथुरा के समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे द्वारा साधु-संतों और बेजुबान गाय,बन्दरों की सेवा की गई है।सेवा के प्रकल्प में गोवर्धन रमणरेती आश्रम के महाराज श्री हरिओम बाबा जी और साथ में रोटी वाले बाबा जो की मशहूर है गोवर्धन में, और उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकान्त गर्ग, गोवर्धन विधायक के बेटे जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए।
समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे ने बताया कि लॉक डाउन में दो महीने से निःस्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है।प्रतिदिन फल, सब्जियों जैसे केला,संतरा,आलू, टमाटर, बैंगन,जैसी सामग्री गाय व बंदरों को दी जा रही है।गिरिराज जी की तलहटी में गिरवर निकुंज से आन्यौर, पूंछरी,जतीपुरा परिक्रमा में सेवा की जा रही है वही साधु-संतों के लिए भी हर रोज निस्वार्थ भाव की भोजन सामग्री की सेवा की जा रही है वही व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने कहा कि ऐसे समाज सेवक प्रमोद गर्ग कसेरे का हम बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में समाज सेवा में निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं,वही साथ ही प्रमोद गर्ग कसेरे द्वारा समाज हित में उन मजदूरों की भी निस्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है जो सुबह सुबह हाईवे पर पैदल चलते हैं साथ ही उनके द्वारा पानी के 8 टैंकर सेवा में हर रोज मथुरा में चलते हैं वहीं आज गोवर्धन में रोटी वाले बाबा के यहां हजारों साधुओं को कुछ भेट सेवा और वस्त्र के साथ-साथ भोजन का भी वितरण किया ऐसे महान समाज सेवक प्रमोद गर्ग कसेरे का सभी ने बहुत बहुत साधुवाद और धन्यवाद दिया इस अवसर पर गिरवर निकुंज के दो सेवक विष्णु शर्मा और अनिल शर्मा हर समय मौजूद रहे।
संवाददाता अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…