ईद त्योहार को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग जरवल चौकी प्रांगण में संपन्न….
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते घरों में रह कर ही पढें ईद की नमाज-जरवलरोड पुलिस…
पुलिस प्रशासन अलर्ट चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की तीसरी निगाह…
जरवल बहराइच– कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जरवल चौकी प्रांगण में ईद त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई। जरवलरोड थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल ने ईद त्यौहार को लेकर जरवल क्षेत्र के मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर ईद की नमाज अपने अपने घरों में ही करने की अपील की। थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल ने कहा जरवल के सभी धर्मो के लोगों ने मिलजुल कर आपसी भाईचारा के साथ अपना अपना त्यौहार बहुत ही अच्छे ढंग से करते आए हैं और इस बार भी करेंगे जो एक जरवल कस्बा का मिसाइल कायम रहेगा इस वक्त जरूरत है आप सभी लोगों को राष्ट्र हित में अपना योगदान करने का मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोग महामारी में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आप सभी लोग अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा करें व मुल्क में अमन चैन की सलामती के साथ ही कोरोना जैसी बीमारी के खात्मे के लिए दुआ मांगे। हमारी पुलिस टीम कोविड-19 व ईद त्यौहार को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहा है।
लॉकडाउन में मस्जिदों, मंदिरों या सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठा होने पर मनाही है। जिला प्रशासन ने ईद पर सभी लोगों से अपने घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है। जिला प्रशासन ने पुलिस को सतर्क रहने तथा निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई का निर्देश दिया।
जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह ने इस दौरान धर्मगुरुओं से वर्तालाप कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह , कांस्टेबल संजीत कुमार, कांस्टेबल जावेद अहमद, कांस्टेबल सतबीर कुमार , कांस्टेबल दिलीप यादव, एवं जरवल कस्बा के आसपास क्षेत्रों के सभी मुस्लिम धर्मगुरु व सम्मानित लोग मौजूद रहे।
संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…