मथुरा की कार्यकारिणी को भंग करेंगे जयबीर यादव मंडल अध्यक्ष…
मथुरा/उत्तर प्रदेश:- यादव उत्थान समिति भारत काफी जोर- शोर से पूरे देश में विस्तार कर रही है,इसी के चलते यादव उत्थान समिति के मंडल अध्यक्ष जयवीर यादव मथुरा की कार्यकारिणी को 24 से 25 मई में भंग कर सकते हैं।यादब मंडल अध्यक्ष का कहना है कि मथुरा की कार्यकारिणी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्णतः नहीं निभा रही है व कार्यकारिणी में कुछ ऐसे लोग जुड़ चुके हैं जो समिति को मथुरा जिले में आगे बढ़ने में रोड़ा डाल रहे हैं,इसे देखते हुए हम जल्द ही दो दिनों के अंदर ही मथुरा की कार्यकारिणी को भंग करके मेहनती व वरिष्ठ समाजसेवियों की मदद से मथुरा में नई कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे।
यादब मंडल अध्यक्ष का कहना है कि मथुरा के वर्तमान पदाधिकारियों में जो समिति के लिए तन मन धन से कार्य कर रहे थे उन सबको ही समिति में रखा जाएगा तथा जो लोग सिर्फ बैठे बैठे मौज उड़ा रहे थे उनको समिति से निष्कासित करके उनकी जगह नए सदस्य व पदाधिकारी बनाए जाएंगे,नई कार्यकारिणी कबसे बनेगी इस मामले में मंडल अध्यक्ष का अभी कोई बयान नहीं है मगर यह निश्चित है कि यादव उत्थान समिति की मथुरा की कार्यकारिणी भंग की जाएगी।
संवाददाता अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…