कोरोना महामारी से उपजे आर्थिक संकट से जूझ रहे कारोबारियों व…
इनमें कार्यरत कामगारों को कोई राहत नहीं देने पर आक्रोश…
रामनगर न्यूज़:- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी सहित विभिन्न जन संगठनों ने उत्तराखंड सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में कोरोना महामारी से उपजे आर्थिक संकट से जूझ रहे कारोबारियों व इनमें कार्यरत कामगारों को कोई राहत नहीं देने पर आक्रोश जताया है तथा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे संबोधित ज्ञापन में अपनी रोजी रोटी गवा चुके कामगारों के खातों में नगद 10000 रुपए की धनराशि बैंक खातों में डालने की मांग की है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं वह जमीनी स्तर से अलग है ।आज लॉक डाउन के कारण समस्त कारोबार पूरी तरह बंद है तथा उन में कार्यरत कामगार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं लेकिन सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट, होटल, ढाबे,पर्यटन व रोजमर्रा ठेले लगाकर आजीविका चलाने वाले कार्यरत हजारों लाखों कामगारों की घोर उपेक्षा की है।उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, देव भूमि विकास मंच ,इंकलाबी मजदूर केंद्र, महिला एकता मंच ने इन व्यवसाय से जुड़े मालिकों,व इनमें कार्यरत श्रमिकों कामगारों को ₹10000 की नगद धनराशि के अलावा बीमा ,टैक्स,ईएमआई में ब्याज माफ करने के अलावा बिजली पानी के सर चार्ज बिल माफ करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज ,देव भूमि विकास मंच के मनमोहन अग्रवाल ,महिला एकता मंच की ललिता रावत, कपिल शर्मा, चंदन ,भुवन रवि तुलसी छिमबाल आदि थे।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…