पटाखा फैक्ट्री का खुलासा, एक गिरफ्तार…
भारी मात्रा में पटाखे बनाने वाला सामान बरामद…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध रुप से संचालित पटाखा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को आतिशबाजी व ज्वलनशील पदार्थ बनाने की सामग्री सहित गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में लाकॅडाउन एवं शातिं व्यवस्था देखते हुए भ्रमणशील थी इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मोहल्ला अली कालोनी पचराहा स्थित एक मकान में अवैध रुप से विस्फोटक पदार्थ से ज्वलनशील फुलझडी बनायी जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुच कर दबिश दी गयी तो फैक्ट्री से फैक्ट्री के मालिक को विस्फोटक बनानें की सामग्री सहित मो. अंसार पुत्र बसीरुद्दीन निवासी मोहल्ला अली कालोनी थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पटाखा फैक्ट्री के जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा एवं गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि फैक्ट्री का लाइसेन्स 1995 में बनवाया था जिसे 2010 तक रिन्यूवल कराया गया था। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में कोतवाली पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। अभियुक्त के पास से 441 फुलझडी पैकिंग गत्ते, 11 बोरी सफेद पन्नी पैकिंग वाली, 39 बोरी हिना मार्का रैपर, 130 बोरी फुलझडी बिना पैकिंग की, 942 कार्टून फुलझड़ी पैकिग, 2685 खाली कार्टून, पैकिग मशीन, भगौना लेई, कन्टेनर, छोटा डिब्बा लेई 50 किग्रा अधबनी फुलझडी, 5 बोरा फुलझडी पैकिंग मैटेरियल, इन्वर्टर, बैटरी, प्रिंटर, एलसीडी टीवी, मोटर साइकिल, 100 किग्रा काला पाउडर, 50 किग्रा भूरा पाउडर, 25 किग्रा चमकीला पाउडर आदि बरामद हुआ।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…