कोरोना जैसी बीमारी को दूर करने के लिए हवन यज्ञ जरूरीः- राधा मोहन दास सिद्ध…

कोरोना जैसी बीमारी को दूर करने के लिए हवन यज्ञ जरूरीः- राधा मोहन दास सिद्ध…

कोरोना वायरस प्राकृतिक नहीं बल्कि चीन के द्वारा बनाया जैविक हथियार है…

गोवर्धन परिक्रमा के गिर्राज संत सेवाश्रम पर संत-विचार, हवन यज्ञ एवं सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन…

गोवर्धन/मथुरा/उत्तर प्रदेश। परिक्रमा मार्ग के गिर्राज संत सेवाश्रम पर विश्वव्यापी कोरोना बीमारी को दूर करने के लिए हवन यज्ञ,संत-विचार एवं सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।संत गोष्ठी की अध्यक्षता संत राधामोहन दास सिद्ध जी ने की। ज्योतिषाचार्य राधा मोहन दास सिद्ध जी ने कहा कि कोरोना बीमारी पूरे विश्व को सता रही है। भारत देश सनातन संस्कृति एवं धार्मिक परंपराओं से जुड़ा है। भारत को आज भी विश्व गुरू दर्जा मिला हुआ है। पूरे विश्व को भारत ने सब के हित का संदेश दिया है। भगवान नाम के जप से बड़ी से बड़ी महामारी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस प्राकृतिक नहीं है। इसे चीन ने जैविक हथियार के रूप में बनाया है। चीन, पाकिस्तान, नेपाल जैसे देश मिलकर भारत को घेरना चाहते हैं। देश के कर्णधारों को सावधान रहने की जरूरत है। हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई हैं। राधामोहन दास रघुनाथ सिद्ध,ज्ञानेन्द्र पंडित याज्ञिक,लाल दास त्यागी,भइया बाबा, शिवम् ,गोपी, बाबा जगदीश दास, मदन गोपाल दास,हजारी हनुमान दास, अजित कृष्णदास,ओमकार दास आदि थे।

संवाददाता अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…