परिवारिक रंजिश के चलते हुई फायरिंग में चचेरे भाई की मौत के बाद…
पुलिस टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार भेजा जेल…
निगोहां/लखनऊ: निगोहां क्षेत्र के ब्रह्मदासपुर में बीते मंगलवार को हुई मामूली कहासुनी के बाद फायरिंग में इलाज के दौरान बुधवार को युवक की मौत के मामले में छः लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गयी थी । हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीते मंगलवार की शाम निगोहां के ब्रह्मदासपुर में मामूली विवाद में हुई फायरिंग में युवक अनिल शुक्ला की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। घटना के संबंध में मंगलवार देर रात्रि मृतक के भाई राजीव शुक्ला की ओर से 6 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट के अनुसार राजीव अपने जानवरों के लिए चारा पानी करने के लिए हाता जा रहा था। आरोप है कि रेनू के द्वारा गन्दा पानी ऊपर डालने से विवाद हुआ। गांव में ही रह रहे परिवार के सतीश , अजय , राकेश, राहुल, पंकज सहित रेनू अपने घर के सामने लाठी-डंडे व बंदूक लिये खड़े। सभी ने देखते ही गाली देने के साथ ईंट पत्थर व लाठी-डंडों से वार कर दिया। प्रमुख रूप से गन्दा पानी शरीर पर डालने को लेकर विवाद करने लगे। इसी बीच विरोध करने पर आरोपी चचेरे भाई सतीश ने फायरिंग कर दी। जिससे मेरे भाई अनिल शुक्ला अचेत होकर मौके पर ही गिर पड़ें, जिनकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी और अरूणा व कल्पना सहित भतीजा घायल है, जिनका इलाज चल रहा है। क्षेत्राधिकारी नईमुल हसन ने बताया कि तीनों आरोपी सुदौली मोड़ से भागने के फिराक में थे , शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डबल बैरल गन 12 बोर के साथ खोखा बरामद कर, सतीश,अजय सहित रेनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…