अलविदा जुमे की नमाज़,नमाजियों ने अपने घरों पर ही पढ़ी…
मुल्क की बेहतरी के लिए रोज़ेदारों ने अपने खुदा के आगे हाथ फैलाकर अम्नो अमान के लिए दुआएं भी मांगी…
मुजफ्फरनगर।लॉक डाउन को लेकर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही गाइडलाइंस जारी की हुई थी कि कोई भी नमाज़ी अलविदा की नमाज मस्जिदों में अदा नहीं करेंगा,आज माहे रमज़ान का आख़री जुमा हैं जो लोगो ने अलविदा जुमे की नमाज़ अपने घर पर ही पढ़ी ओर कोरोना वायरस से निज़ात दिलाने की खुदा से दुआ भी की तथा वही मुल्क की बेहतरी के लिए रोज़ेदारों ने अपने खुदा के आगे हाथ फैलाकर अम्नो अमान के लिए दुआएं भी मांगी।
विदित हो कि लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले ही मुस्लिम समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर अपील भी की थी कि वह अलविदा जुमे की नमाज अपने घरों में रहकर पढ़े तथा वही आज रमजान के इस पाक महीने का आखरी जुमा है लेकिन कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन के मुताबिक सभी मुस्लिम भाइयों से कहा गया है कि वहलॉक डाउन की गाइडलाइन का पालन करेंगे और जुमे की नमाज अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ेंगे। ताकि इस कोरोना को मिलकर हराया जा सके। लेकिन फिर भी इस गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए पूरे जिले की पुलिस ने अपने क्षेत्रों में पड़ने वाली हर मस्ज़िद के पास अपनी नजर बनाए रखी कि कोई भी लॉक डाउन का उल्लंघन ना कर सकें।
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…