बुढ़ाना में रुके हुये तब्लीगी जमाअत के तमाम सदस्यों को जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने रवाना किया…
मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश बुढ़ाना कस्बे में रुकी हुई तमिलनाडु एवं राजस्थान की तब्लीगी जमाअत के 15 सदस्यों को जिला प्रशासन ने जमीयत उलमा-ए-हिन्द के प्रयास से अनुमति देदी है। ज्ञात रहे कि जमीयत उलमा- ए-हिन्द ने जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन भेज कर मांग की थी के जिले में रुकी हुई जमाअतो को जमातियों के गृह राज्य में भेजा जाये। पत्र में हवाले देता हुये कहा था कि जमाअतों का क्वरनटाइन का समय पूरा हो चुका है।इस लिये जिले में रुकी हुई जमाअतों को वापस भेजा जाये।जमाअतों को रवाना करते हुये नायब सदर हाजी अज़ीज़ुर्रहमान नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन हाफिज तहसीन आसिफ क़ुरैशी ने कहा कि हम प्रशासन के शुक्रगुज़ार है कि उन्होंने अनुमती दी है। आसिफ क़ुरैशी ने बताया कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द के जिला पदाधिकारी मौलाना नज़र मुहम्मद हाजी शाहिद त्यागी मौलाना क़ासिम हाजी अज़ीज़ुर्रहमान मौलाना मुकर्रम क़ासमी बराबर जमाअत की वापसी के लिये प्रयासरत थे। गौर तलब है कि पहले भी जमियत उलमा ने प्रशासन के सहयोग से जमाअतों को रवाना किया है। नोट मदीना मस्जिद व इमली वाली मस्जिद में जमाते रुकी हुई थी इस दौरान राशिद अजीम आरिफ तुफैल अकबर मास्टर रियासत हाफिज अब्दुर्रहमान अजफ़ार ग़ौरी नसीम मेंमबर मौजूद रहे
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…