लॉकडाउन पुलिस और पीएसी के जवान सड़क पर उतरे किया फ्लैग मार्च…
सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश। कोविड 19 के दौरान लॉक डाउन के नियमों को पालन कराने और रमजान शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संदेश देने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान सड़क पर उतरे। फ्लैग मार्च किया और लोगों से घरों में रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील किया। इस दौरान पुलिस लाउड स्पीकर से तरह-तरह का संदेश भी लोगों को देती रही।जय प्रकाश दुबे ने विभिन्न मार्गों पर पुलिस पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च किया।इस दौरान लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है। सोशल डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करें। लॉकडाउन व रमजान में शांतिपूर्ण ढंग से कानून का पालन करें। सिद्धांर्थनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे ने पुलिस, पीएसी जवानों के साथ सिद्धार्थ चौक से होते हुए शहर के सभी जगहों में फ्लैग मार्च किया। उपनिरीक्षक विश्व मोहन राय,उपनिरीक्षक रमेश सहानी,उपनिरीक्षक चंदन लारी
पीएसी जवान दिनेश यादव, जय राम सिंह, अमर नाथ तिवारी,शिव प्रताप सिंह, आलोक दुबे पुलिस पीएसी के कई जवान शामिल रहे
थाना उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे के द्वारा कुशल नेतृत्व में पुलिस, पीएसी जवानों ने फ्लैग मार्च किया। लोगों को से कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर घरों मे रहने के लिए अपील किया।
संवाददाता असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…