जिस तरह का दुराग्रह पूर्ण प्रचार करने में कुछ लोग जूटे वह काफी शर्मनाक- राजेंद्र भसीन…

जिस तरह का दुराग्रह पूर्ण प्रचार करने में कुछ लोग जूटे वह काफी शर्मनाक- राजेंद्र भसीन…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: डॉ मन्यु गुप्ता और डॉ पालीवाल को लेकर जिस तरह का दुराग्रह पूर्ण प्रचार करने में कुछ लोग जूटे हैं। उसको लेकर संयुक्त प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र भसीन ने जिले वासियों से अपील की है। कि यह काफी शर्मनाक है।
इन दोनों डॉक्टर्स के यहां मरीज आमतौर से स्वास्थ्य लाभ के लिए आते है,उनका आना उन पर विश्वाश का परिचायक है।अब कोई कोरोना मरीज इनके यहां पंहुंचा,तो इनका क्या दोष है।मैं समझता हूँ दोनों डॉ की छवि भी प्रोफेसनलिटी की नहीं है,न ही कालांतर में उन पर कोई अंगुली ही उठी है।अब अगर उनके क्लीनिक एहतियातन क्वारन्टायन किये गए हैं,तो कोई बड़ी बात नहीं है।इसे अन्यथा अथवा उपहासपूर्ण नजर से देखा जाना किसी भी स्तर पर मानवीय नहीं है।
डा.एम.एम.पालीवाल व डा.मन्यु गुप्ता की सालोंसाल की मेहनत और सेवाभाव की वजह से आज दोनों डाक्टर्स इटावा की शान और पहचान बन चुके हैं।
इटावा जनपद में लाक डाउन के चलते 50 दिन तक जिला प्रशासन की सतर्कता और सक्रियता व कोरोना योद्धाओं की दिन रात मेहनत से सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन पिछले एक सप्ताह में देश,प्रदेश सहित इटावा जनपद में कोरोना का संक्रमण का प्रसार तेजी से हुआ है,इन परिस्थितियों में सबकी सजगता और सहयोग से ही उबरा जा सकता है।
अब अगर जरूरत है तो इस बात की है कि जनता के स्तर पर कोरोना से बचाव हेतु पूरी सजगता व सावधानी रखने में जिला प्रशासन का सहयोग किया जाये।शासन व प्रशासन ने इस महामारी से बचाव के लिए जो गाइडलाइन निर्धारित की है,हमें उनका पूरी तरह पालन करना है।
अतिआवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर मास्क लगाकर निकलना है-किसी से बात करने में परस्पर दो गज की दूरी बनाकर रखनी है-न तो अपनी अस्वस्थता को छिपाना है और यदि कोई आसपास कोरोना संदिग्ध पता चलता है तो प्रशासन तक सूचना देना हम सबका फर्ज है।
मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि सकारात्मक पत्रकारिता का परिचय देते हुए प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करते हुए इस महामारी से बचाव के अभियान में एक सच्चे समाजसेवी के रूप में जुटे रहें, यह समय किसी की आलोचना या कमियां निकालने का नहीं है
हमें अपने कर्मठ जिलाधिकारी श्री जे.बी.सिंह,युवा व ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी और दिन रात मेहनत करने वाली प्रशासनिक टीम,समाजसेवी संस्थाओं.व्यापारी नेताओं, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों,विधायक,सांसद सहित समाज के हर जागरूक नागरिक के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करते हुए दूसरों के साथ खुद भी सजग और सावधान रहना है।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…