मुज़फ्फरनगर ज़िले में एक बार फिर चिंताजनक खबर आई है…

मुज़फ्फरनगर ज़िले में एक बार फिर चिंताजनक खबर आई है…

आज दो और कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे एक एम्बुलेंस का चालक भी शामिल है…

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:- आज सुबह ही जानकारी आई थी कि मुजफ्फरनगर रेड जोन से हटकर अब ऑरेंज ज़ोन में आ गया है,
लेकिन थोड़ी देर बाद ही ये खबर आ गयी कि जिले में आज भी दो कोरोना पॉजिटिव और मिल गए है,*
मुज़फ्फरनगर में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 हो गयी है।

आज आई 78 लोगों की सैंपल रिपोर्ट जिसमें दो लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव,
पॉजिटिव खतौली से और एक मुजफ्फरनगर से प्राइवेट एंबुलेंस चालक,* इस तरह तो लगता है कि कोरोनावायरस छोड़ने के लिए तैयार नहीं है आज ही बाजार खुले थे लोगों में चहल-पहल थी व्यापारी सोच रहे थे कि सामान्य स्थिति में दुकानदारों की बिगड़ी हुई स्थिति में कुछ सुधार हो जाएगा स्थिति में सुधार हो जाएगा लगभग 2 महीने से घर बैठे हुए व्यापारी आज बड़ी उत्साह और उमंग के साथ बाजार खुले इस तरह पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ने के कारण प्रशासन के साथ-साथ व्यापारी भी चिंता में है कि कहीं प्रशासन अपना आदेश वापस ना ले ले और जो 1 दिन की खुशी व्यापारियों में आई है कहीं वह निराशा में तब्दील ना हो जाए

पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…