जिम्मेदारों की लापरवाही से बाहर से आ रहे लोग 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन की जगह घर में कर रहे प्रवेश…

जिम्मेदारों की लापरवाही से बाहर से आ रहे लोग 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन की जगह घर में कर रहे प्रवेश…

जिम्मेदारों के चलते ग्रामीणों में फैल रही है दहशत तेजी से बढ़ रहे हैं…

नगराम/लखनऊ: विकासखंड मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत समेसी के रसूल पुर में बाहरी जनपद से प्रवासी मजदूरों को सीधे घरों में प्रवेश कर रहे हैं तथा गांव में घूमने-फिरने का कार्य भी किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्राम वासियों व पंचायत सदस्यों की मानें तो बाहिरी जनपद से आए प्रवासी मजदूर ” अवधेश कुमार पुत्र राम जियावन ८माह पूर्व पुनः गिर मजदूरी करने के उद्देश्य से गए थे जिन्हें कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए अपने मूल निवास स्थान वापिस दिनांक 17/5/2020 को आए ग्राम पंचायत समेसी के रसूल पुर प्राथमिक विद्यालय में रखा गया है, इसी तरह पिंटू पुत्र ताराचंद, भोपाल, अमरजीत पुत्र सुख देव दिल्ली यह वहां आए और अपने मामा के घर नगराम में ४दिन मेहमानी किया, उसके बाद अपने निवास स्थान 18/5/2020को रसूलपुर गांव में प्रवेश किया, अयोध्या प्रसाद पुत्र दीपचंद यह दिनांक 17 /5/2020को सीधे घरों में प्रवेश कर गांवों में ये सब खूलेआम घूमने कार्य कर रहे हैं ग्राम वासियों के टोकने पर लडाई झगड़े पर तैयार हो जाते हैं, इन्हीं सब बातों को ग्रामपंचायत सदस्य गरीबे, पंचायत समेसी में बनी निगरानी समिति के सदस्यों व नगराम पुलिस को बताया ,फिर भी संबंधित अधिकारी कुंभकर्णी नींद खर्राटे ले रहे है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…