कांग्रेस द्वारा भेजी गई बसों को नगला बार्डर पर रोका गया: भाजपा का गरीब विरोधी चेहरा हुआ उजागर…

कांग्रेस द्वारा भेजी गई बसों को नगला बार्डर पर रोका गया: भाजपा का गरीब विरोधी चेहरा हुआ उजागर…

आपदा की इस घड़ी में भाजपा कर रही है कुटिल राजनीति- प्रमोद तिवारी…

बस नंबरों को लेकर बदनाम करने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा…

लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रवासी गरीब मजदूरों को तकनीकी आधार पर प्रताड़ित करने और इस महामारी के दौरान घृणित राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह गरीब मजदूर विरोधी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मंशा मजदूरों को लेकर पूरी तरह साफ है। कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिकों के टिकट की व्यवस्था कांग्रेस पार्टी ने कराई है और करा रही है। उ0प्र0 के बार्डर पर लाखों की संख्या में श्रमिक अपने घरों को आना चाहते हैं जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने 1000 बसों की व्यवस्था कराई है जिसे प्रदेश की योगी सरकार तकनीकी तौर पर उलझाकर चलाने की अनुमति नहीं दे रही है।
प्रमोद तिवारी आज यहां कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।उन्होने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने 16 मई को पत्र लिखकर 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगीं थीं। उस पत्र को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं नेता विधानमंडल दल श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय को ले जाकर दिया गया जिस पर दो दिन बाद सरकार के गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने श्रीमती प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह को पत्र भेजकर बसों का विवरण, फिटनेस, चालक एवं परिचालक के नामों की सूची मांगी, जिस पर कांग्रेस पार्टी ने तत्काल 1000 से अधिक बसों की सूची सरकार को उपलब्ध करा दिया।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस लाॅकडाउन के बाद पहले दिन से ही मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए चिंतित रही है। जब बसें बार्डर पर पहुंच गईं तो स्थानीय प्रशासन कह रहा है कि उन्हे ऊपर से कोई सूचना नहीं है। एक तरफ मुख्य सचिव यह फरमान देते हैं कि बसों को नोएडा, गाजियाबाद ले आओ दूसरी तरफ हमारी बसों को उ0प्र0 में घुसने से मना किया जा रहा है। यह उ0प्र0 सरकार की तानाशाही का चरम नमूना है। कांग्रेस पार्टी अपनी बात पर अडिग है। संकट में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी बसें आगरा के नगला के बॉर्डर पर खड़ी हैं। हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि सभी राजनीतिक परहेजों को दूर करते हुए एक दूसरे के साथ सकारात्मक, सेवा भाव से जनता की सहायता करने का मौका दें। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य संचार माध्यमों से पता चला है कि भाजपा के लोग कह रहे हैं कि कुछ बसों के नम्बर मैच नहीं कर रहे हैं। हमने बसें बॉर्डर पर लगा दिया। भाजपा के लोगों द्वारा कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, कांग्रेस पार्टी उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करायेगी।
अजय कुमार लल्लू सड़क पर धरने पर बैठे

कांग्रेस द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए भेजी जा रहीं बसों को यूपी की सीमा में आने से रोके जाने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की पुलिस से हुई नोंक-झोंक, जिसके बाद वे राजस्थान-यूपी सीमा पर कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,