कुलपति ने ई-ओपीडी टेलिमेडिसिन सेवा का किया उद्घाटन…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किये गये ई-ओपीडी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. राजकुमार ने किया। इस दौरान ई-ओपीडी में कार्यरत् चिकित्सकों अन्य स्टाफ से बात कर ई-ओपीडी टेलिमेडिसिन के संचालन के सबंध में उन्होंने जरूरी निर्देश दिये।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. डा. राजकुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत् शासनादेश के क्रम में नियमित रूप से संचालित ओपीडी को बन्द कर दिया गया है। मरीजों की समस्याओं को दृष्टिगत् रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा सुबह 8 बजे से टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा प्रतिदिन सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) सुबह 8 बजे से 4 बजे तक संचालित की जायेगी। मरीज विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये नम्बरों पर वाह्टसएप फोन नं. द्वारा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके बाद 10.00 बजे से चिकित्सक मरीज को फोन कर उनकी परेशानी सुनकर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करेंगे व परामर्श लिखी ओपीडी स्लिप की फोटो लेकर उसे मरीज के व्हाट्सएप नम्बर पर भेज देंगे। निम्न विभागों में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है।इस दौरान प्रति-कुलपति डा. रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा. आलोक कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, ओएसडी डा. शैलेन्द्र कुमार यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा. आदेश कुमार, कोविड-19 के अपर चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी सिंह, ई-.ओपीडी टेलिमेडिसिन के प्रभारी डा. अमितकान्त सिंह, नर्सिग अधीक्षिका लवली जेम्स, कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. रमाकान्त रावत, मीडिया प्रभारी डा. अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…