पुलिस कार्यवाही में 07 अभियुक्त गिरफ्तार लूट का लगभग 22 लाख रू0 कीमत का सामान लूट का मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त 01 ट्रक 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि बरामद…
जनपद मेरठ/थाना सरूरपुर दिनांक 17.05.2020 की रात्रि थाना सरूरपुर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान भूनी चैराहे के पास पुलिस कार्यवाही में 07 अभियुक्तों 1.मरगूब उर्फ भूरा, 2.अफजाल उर्फ सलमान, 3.अरशत उर्फ अनस, 4.शहबान, 5.शहजाद, 6.तस्लीम उर्फ काला, 7.जियाउल उर्फ माना को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट का लगभग 22 लाख रू0 कीमत का सामान
लूट का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 ट्रक, 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद बिजनौर, बागपत, मेरठ आदि जनपदों के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 15 अभियोग पंजीकृत हैं। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना सरूरपुर एवं थाना दोघट क्षेत्र में हुई लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। जिसके सम्बन्ध में थाना सरूरपुर पर मु0अ0सं0 78/2020 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
इस सम्बन्ध में थाना सरूरपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मरगूब उर्फ भूरा निवासी ग्राम असीलपुर थाना किठौर जनपद मेरठ, हाल पता कुंगर पट्टी ग्राम सूजडू थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर।
2. अफजाल उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान निवासी ग्राम मिमलाना थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर।
3. अरशद उर्फ अनस निवासी ग्राम फौलादनगर थाना दोघटन जनपद बागपत।
4. शहबान निवासी ग्राम सांझक थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर।
5. शहजाद निवासी ग्राम असारा थाना रमाला जनपद बागपत।
6. तस्लीम उर्फ काला निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर।
7. जियाउल उर्फ माना निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1. लूट का लगभग 22 लाख रू0 कीमत का सामान
2. लूट का मोबाइल फोन
3. घटना में प्रयुक्त 01 ट्रक
4. 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…