सिरसिया ब्लाक के समाज सेवी राहुल द्वारा पत्रकारों को मास्क देकर व माला पहनाकर किया गया सम्मानित…
श्रावस्ती / उत्तर प्रदेश :- आज दिनांक 17/05/2020 को भिनगा नगर के जूनियर हाईस्कूल में समाज सेवी राहुल जी द्वारा जिले के पत्रकार साथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। तथा साथ में मास्क भी वितरित किया गया। समाज सेवी राहुल जी जो कि श्रावस्ती जिले के सिरसिया ब्लाक के रहने वाले हैं उन्होने जिस तरह से फूल माला पहनाकर सभी पत्रकार साथियों का सम्मान किया। सभी पत्रकार भाईयों ने उनका तहेदिल से आभार जताया । उन्होने यह भी बताया कि हमारी पत्नी जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द् सिरसिया में एन एम. के पद पर कार्यरत हैं हम दोनो लोग इस वैश्विक महामारी में समाज में रहकर इस महामारी के जो चार योद्धा हैं जैसे, स्वास्थ्यकम्री , पुलिसकम्री , सफाई क्रमचारी, और मीडियाकम्री उन सबको बधाई देता हूँ और मैं अपने द्वारा उन सभी क्रमचारियों को जो इस महामारी में अपना योगदान दे रहे हैं उनका सम्मान करता हूँ और जिस तरह ये सभी लोग अपने मनोबल के साथ इस महामारी से लड़ कर अपना सहयोग दे रहे हैं मैं इसी तरह हमेसा उनका मनोबल बढ़ाता रहुँगा। और वह भी अपना और जो भी इस महामारी में अपना योगदान दें रहें हैं उन सभी लोगो का मनोबल बढा़यें। आप लोगो के चैनल व., पेपर के जरिये से यह कहना चाहता हूँ कि जिस तरह आप लोग हमारे जिले में इस वैश्विक महामारी में भीषण गर्मी में अपना घर अपना परिवार छोड़कर अपना अमूल्य योग दान दे रहे हैं उसी तरह हमारे जनपद तथा भारत के सभी लोगो से मैं अपील करता हूँ कि आप सभी लोग शासन प्रशासन द्वारा बताये गये नियमों का पालन करे । लाक डाउन में अपने घरो पर रहे। पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेन्स का पालन करे। बाहर जायें तो मास्क लगाकर जाए ।और कोशिश करें कि बार बार दोनो हाथों को साबुन से धोयें। जिससे कि इस महामारी को जड़ से मिटाया जा सके।
इस सम्मान के दौरान जिले के पत्रकार साथियों में , हमारे दैनिक जागरण के संवाददाता अरविन्द तिवारी जी, बड़े भाई हेमन्त पांडेय जी, न्यूज 9 लाइव के पत्रकार एम.अहमद , हिन्द वतन न्यूज के संवाददाता मुजम्मिल अहमद, भिनगा टाइम्स के मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रदीप गुप्ता जी , क्राइम सर्च न्यूज पत्रकार नफीस अहमद , पत्रकार विनय कुमार बाल्मीकी ,पत्रकार मुकेश गुप्ता जी व जिले के और भी पत्रकार भाई मौजूद रहे
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…