जरूरतमंदों तक राशन एवं भोजन पहुंचना कर्तव्य है-श्री कृष्णा फाउंडेशन…
लखनऊ। श्री कृष्णा फाउंडेशन(समाज सेवी संस्था) लॉक डाउन के अंतराल में लगातार जरूरतमंदों तक भोजन एवं राशन पहुंचाने का कार्य कर रही है। संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी का कहना है कि अपनी जानकारी में कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहना चाहिए। जिन्हें राशन की जरूरत है वह अलग अलग तरह से संपर्क कर रहे है। कई ऐसे लोग है जिन्होंने सोसल साइड से भी संस्था से संपर्क किया है। पवन कुमार सोनी लगातार भोजन बनवा के एवं कच्चा राशन उन लोगों तक पहुंचाना अपना कर्तव्य मानते है । कच्चे राशन में दाल,चावल,आटा, तेल,शक्कर,चाय की पत्ती एवं नमक दिया जा रहा है। श्री सोनी का कहना है कि किसी जरूरतमंद की मदद करने के उपरांत उसकी फ़ोटो लेना उचित नही है। सभी देश वाशियों से निवेदन है कि अपने आस पास के लोगों की मदद करिये खुद सावधान रहिये एवं दुसरो को भी सचेत करिये। संस्था में ख़ास तौर से सचिव शिवम सोनी, उपाध्यक्ष शशांक सोनी , विकास दीप सिंह अपना सहयोग दे रहे है जोकि समाज के प्रति पूर्ण निष्ठा से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…