मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने आज ब्लाक क्षेत्र के गांव मौधा में स्थापित की गई गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया…

मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने आज ब्लाक क्षेत्र के गांव मौधा में स्थापित की गई गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया…

मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश :-मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने आज ब्लाक क्षेत्र के गांव मौधा में स्थापित की गई गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां उन्हांेने तालाब के निर्माण एवं चारों तरफ खुदाई और टीन शेड के काम में ढिलाई देख सचिव को कड़ी फटकार लगाई। निलंबन की चेतावनी देते हुए कहा कि आठ दिन के अंदर नया टीन शेड न पड़ा तो खैर नहीं होगी साथ ही पानी में चूना व नमक मिलाने को भी कहा जिससे कि गौवंश को मिनरल की पूर्ति हो सके।
सीडीओ डाॅ. पेंसिया ने बरसात से पूर्व तालाब को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने मोहम्मदाबाद ब्लाक कार्यालय की कैंटीन का निरीक्षण किया। जहां शटर गिरे देख उन्होंने एडीओ आईएसबी को नोटिस देने के निर्देश के साथ जमकर फटकारा।
उधर डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने आज डाॅ. अनार सिंह के बघार स्थित मेडिकल कालेज में बनाये गये फैसिलिटी सेंटर का औचक निरीक्षण किया। यहां मौजूद लोगों से खाना एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपूर्ति ठीक रहे

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…