अब सपा और बसपा की होगी संयुक्त बैठक,मिलकर करेंगे काम-अखिलेश यादव
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि सपा और बसपा संयुक्त बैठक होने जा रही है.अब हम मिलकर साथ में काम करेंगे. उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के साथ महागठबंधन की तैयारियों में लगी समाजवादी पार्टी वोटरों को साधने के लिए बसपा संग रणनीति बनाने जा रही है. हाल ही में सपा के अलग-अलग संगठनों की लखनऊ में हुई एक के बाद एक कई मीटिंग में इसका खुलासा हुआ है.
सूत्रों के अनुसार सपा की मुख्य विंग के साथ ही समाजवादी छात्रसभा, लोहिया वाहिनी आदि की बैठक बुलाई गई थी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश दिए
सूत्रों का कहना है कि छात्रसभा की बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि अब जब भी आप लोग किसी भी विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव लड़ें तो बसपा की उसमे मदद ले सकते हैं. अगर सपा-बसपा का कोई धरना-प्रदर्शन या आंदोलन हो रहा है तो आप लोग उसमें मदद करेंगे और जरूरत पड़ने पर मदद लेंगे भी.उन्होंने कहा, ‘जल्द ही सपा और बसपा के पदाधिकारियों की बैठक होने जा रही है. उस बैठक में साथ काम करने की रणनीति तय की जाएगी. आप लोग अपने दिमाग में बैठा लें कि अब दोनों को साथ मिलकर काम करना है.’
उन्होंने कहा, ‘विरोधी पार्टियां हमारे महागठबंधन में दरार डालने के लिए कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया सहित और दूसरे तरीकों से दलित, यादव और मुसलमानों के बीच दरार डालने की कोशिश करेगी. कभी आपको सोशल मीडिया पर ये देखने और पढ़ने को मिलेगा कि दलित और मुसलमानों के बीच किसी गांव में झगड़ा हो गया है. कहीं यादव नाम का इस्तेमाल करते हुए दलितों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी सोशल मीडिया पर चलेंगी. ऐसी चीजों से भी निपटना होगा.’
अखिलेश यादव ने कहा, ‘इसके लिए सपा-बसपा के लोगों की जिलेवार टीम बनाई जाएंगी. ये टीम उसका प्रमाण के साथ खंडन करने के साथ ही झगड़े आदि की सूचना मिलते ही मौके पर भी पहुंचेगी.’ सपा के आईटी एक्सपर्ट सोशल मीडिया के बारे में विरोधी पार्टियों की पैतरेंबाजी से बचने के गुर बताए. सपा-बसपा की बैठक में सपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सहित मंडल और जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे. वहीं बसपा की ओर से मंडल कोऑर्डिनेटर संग दूसरे लोग भी शामिल होंगे.