कोरोना का कहर ऊपर से घनी बस्ती में खोल दिया शराब का ठेका…..
नागरिकों के साथ ही महिलाओं ने संभाला मोर्चा, ठेके के बाहर धरना-प्रदर्शन…
सामने अस्पताल और पास में ही मंदिर: ठेका बंद न हुआ तो जारी रहेगा विरोध…
लखनऊ/कानपुर। कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत काशीराम हॉस्पिटल के सामने शिव कटरा मोड़ पर नई देशी शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं और क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने विरोध दर्ज कराते हुए शराब की दुकान के बाहर आज सुबह बैठकर धरना प्रदर्शन किया। नई दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए महिलाओं ने कहा कि देसी शराब की जो नई दुकान खोली गई है, वह घनी आबादी का क्षेत्र है जहां पर महिलाओं बच्चों का लगातार आवागमन रहता है।
क्षेत्रीय नागरिकों एवं महिलाओं में इस बात को लेकर और ज्यादा गुस्सा है कि जहां ठेका खोला गया है उसी के पास मंदिर भी अगल-बगल में है। काशीराम हॉस्पिटल भी सामने है। कोरोना का संकट काल पहले ही सब पर कहर बरपा रहा है और अब शराब का ठेका सामने आ गया है।
नागरिकों का कहना था कि ठेका खुलने से क्षेत्र में बहुत गंदगी और अराजकता का माहौल हो जाएगा जो यहां के रहने वालों के लिए बड़ा ही घातक साबित होगा। महिलाओं ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यहां ठोका खोला गया तो इसका कड़ा विरोध जारी रहेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,