सांसद ने कोरोना कि लड़ाई में डाक्टर्स मीडिया सफाई कर्मी को सुरक्षा कवच एवं पुष्प देकर किया सम्मान?

सांसद ने कोरोना कि लड़ाई में डाक्टर्स मीडिया सफाई कर्मी को सुरक्षा कवच एवं पुष्प देकर किया सम्मान?

मौके पर एसीपी संजीव सिन्हा पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी मौजूद?

मोहनलालगंज लखनऊ मोहनलालगंज सांसद कौसल किशोर ने बुधवार को सिसेंडी में समाजसेवी प्रदीप सिंह के सहयोग से कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स,पुलिसकर्मी,मीडिया कर्मी,सफ़ाई कर्मी व अन्य लोग भी शामिल रहे । कोरोना महामारी की रोकथाम में लगे सभी कोरोना वारियर्स को मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर,व फूल देकर सम्मानित किया। मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने अपने अभिवादन में यह भी बताया कि उन्होंने कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे पत्रकारों के लिए प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पत्रकारों की कोरोना में 50 लाख तक का बीमा देने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी जगह-जगह जाकर के अपनी जान की परवाह ना करते हुए सभी को सही सूचनाएं प्रदान करते हैं वह लोगों कि आवाज उठाते हैं इसीलिए कोरोना काल में कार्य कर रहे सभी पत्रकार बंधुओं को 50 लाख तक का बीमा दिया जाए। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सांसद ने एक मिनट तक ताली बजाकर सभी के हौसला अफजाई की। सांसद ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनावायरस अत्यंत खतरनाक है इससे बचने का सोशल डिस्टेंस समय-समय पर हाथ धोना मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करके इससे बचा जा सकता है। सांसद नेसभी के हितों की रक्षा के सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया । इस मौके पर मोहनलालगंज एसीपी संजीव कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर मोहनलालगंज जीडी शुक्ला पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी,महामंत्री राजेंश मिश्रा, उपाध्यक्ष, धीरेंद्र बहादुर सिंह ,पण्डित उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुराग तिवारी, महासचिव अवनीश पाण्डेय ,अजय अवस्थी, के के सिंह ,सद्गुरु प्रसाद, रमाकांत मिश्रा मौजूद रहे।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…