15 मई से प्रत्येक राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट 5 किलो चावल एवं प्रत्येक कार्ड पर एक किलो चना बिल्कुल निशुल्क दिया जायगा:- जिलाधिकारी श्रावस्ती…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी श्रावस्ती यशु रूस्तगी ने बताया है कि कोरोना महामारी के चलते “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना” के तहत जनपद के प्रत्येक अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 15 से 25 मई तक निशुल्क का वितरण किया जाएगा सरकारी राशन डीलर प्रत्येक राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट 5 किलो चावल एवं प्रत्येक कार्ड पर एक किलो चना बिल्कुल निशुल्क दिया जायगा।
जिलाधिकारी ने समस्त राशन डीलरों को निर्देश दिया है कि दुकानों पर नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में ही राशन वितरण किया जायगा। इसके अलावा राशन वितरण के दौरान राशन डीलर उपभोक्ताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे और जिन कार्ड धारकों का अंगूठा, ऊंगली पास मशीन पर मैच नहीं करेगी उन्हें राशन वितरण की अंतिम तिथि 25 मई को राशन दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि राशन डीलर राशन वितरण से पहले दुकानों पर उपभोक्ताओं के हाथों को साबुन पानी से धुलवानें के बाद ही ई-पास पर मशीन पर अंगूठा लगवाए। इसके अलावा उपभोक्ताओं के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनायी जाएगी। प्रत्येक राशन डीलर एवं सभी उपभोक्ताओं सोशल डिस्टेंसिग के पालन के साथ ही मास्क, गमछा, दुपट्टा का प्रयोग करेंगे।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…