पुलिस की शह पर लाॅक डाउन को धता बताकर अवैध रूप से सब्जी ठेली चालकों पर एसडीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर…

पुलिस की शह पर लाॅक डाउन को धता बताकर अवैध रूप से सब्जी ठेली चालकों पर एसडीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर…

अमृतपुर/फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- पुलिस की शह पर लाॅक डाउन को धता बताकर अवैध रूप से सब्जी ठेली चालकों पर एसडीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल को खण्डित कर रहे ठेली चालकों की एसडीएम ने ठेली पलटवाकर कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने आज कस्बे का भ्रमण कर साफ चेतावनी दी कि लाॅक डाउन का मजाक बनाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।
मंगलवार को अमृतपुर के गरीब सब्जी विक्रेता एसडीएम के गुस्से का शिकार हो गए एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने कई सब्जी वालों की ठेलियां पलट दीं कई विक्रेताओं की सब्जियों फेंक दीं दरअसल अमृतपुर कस्बा क्षेत्र में साप्ताहिका बाजार लगता है मंगलवार को ये साप्ताहिक बाजार लगा था। पुलिस की शह पर लगने वाले इस बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती हैं। अमृतपुर एसडीएम बृजेंद्र कुमार को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर सबको फटकार लगाई और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए वहां से हटा दिया एसडीएम के जाते ही कस्बा इंचार्ज बृजेश तिवारी ने फिर पूरा बाजार सजवा दिया। जिसकी जानकारी एसडीएम को मिलने पर वो फौरन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सब्जी की ठेलियां पलटवा दीं। एसडीएम ने साप्ताहिक बाजार मालिक सुभाष के खिलाफ केस दर्ज दर्ज करवाया है। गरीब सब्जीवालों की ठेलियां पलटी जाना कई सवाल खड़े करता है, सब्जीवालों को वहां से समझाकर हटाया जा सकता था कस्बा इंचार्ज बृजेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती थी कि आखिर भीड़ इकट्ठा कैसे हुई, लेकिन जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करके एसडीएम ने गरीब सब्जीवालों की सब्जियां ही सड़क पर फिंकवा दीं

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…