राशन वितरण में आ रही खामियों की समस्याओं और अपनी सुरक्षा, बीमा आदि मांगों को लेकर आज सैकड़ा कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव कर मशीने वापस करने की चेतावनी दे डाली…
फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- राशन वितरण में आ रही खामियों की समस्याओं और अपनी सुरक्षा, बीमा आदि मांगों को लेकर आज मोहम्मबाबाद ब्लाक के करीब एक सैकड़ा कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव कर मशीने वापस करने की चेतावनी दे डाली। कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जनता से वाद-विवाद से बचाने के लिए एक सिपाही की तैनाती दुकान पर की जाये। उन्हें भी मास्क और सेनेेटाइजर उपलब्ध कराये जायें। डीएसओ जीवेश कुमार मौर्या ने कोटेदारों को समझा-बुझा कर शांत किया।
करीब एक सैकड़ा कोेटेदारों ने आज जिला पूर्ति कार्यालय पहुंच मशीने वापस करने की धमकी दी। कहा कि उन्हें भी स्वास्थ्यकर्मियों की तरह बीमा, मास्क सेनेटाइजर उपलब्ध कराये जायें। जिन लोगांे के राशन कार्ड नहीं बने और पात्रता सूची में नाम नहीं है उन्हें वह कहां से राशन दें। इस व्यवस्था में सुधार हो। कांटों की खराब बैट्री बदलायें जायें। जिस पर जिलापूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या ने आक्रोशित कोटेदारों को समझा-बुझा कर शांत किया। कहा कि जिनके कार्ड बने हैं या पात्रता सूची में नाम हैं उन्हें राशन दिया जाये। इसके अलावा जो पात्रता श्रेणी में आता है उसे राशन कार्ड बनवाने की कार्रवाई करायें। शीघ्र ही खराब कांटों की बैट्री बदली जायेगी। श्री मौर्या ने यूथ इण्डिया को बताया कि कोटेदारों के लिए मास्क व साबुन आदि मंगा लिये गये हैं
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…