शमशाबाद क्षेत्र में कोरोना संक्रमित युवक मिलने के बाद नगर छावनी में तब्दील जगह-जगह पुलिस फोर्स…
फर्रूखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- शमशाबाद क्षेत्र में कोरोना संक्रमित युवक मिलने के बाद नगर छावनी में तब्दील जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात वही जनपद की सीमाओ की निगरानी बड़ी मोहल्ले की गलियां सुनी लोग घरों में कैद कहा जाता है कि कभी-कभी हम अपनी गलतियों को सुधारने की लाख कोशिश करें मगर कहीं न कहीं कुछ त्रुटियां रह ही जाती हैं जो अंत में हम सब के लिये बबाल एजान साबित होती हैं शायद ऐसा ही मामला हमारे शमशाबाद नगर के मोहल्ला मीरा दरवाजा में शनिवार को देखने को मिला जहां मुंबई से लौटे युवक की कोरोना पोस्टिब रिपोर्ट आने के बाद नगर में हड़कंप मच गया।
देखते ही देखते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया दहशत के साए में लोग घरों में छिप गए जब जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने शमशाबाद को हाॅटस्पाॅट घोषित कर बाजार बंद करा दिया बाजार की गलियों से लेकर नगर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गई व्यापारी तथा तथा अन्य लोग भारी पुलिस फोर्स को देखकर चंपत हो गए बताया गया है हाॅटस्पाॅट क्षेत्र मुंबई के एक इलाके में शीबू पुत्र जाकिर निवासी मोहल्ला मीरा दरबाजा जो लाॅक डाउन 3 घोषित होने के बाद टैक्सी द्वारा कुछ लोगों के साथ 7 मई को फर्रुखाबाद पहुंचा जहां यहाँ कोरोना संदिग्ध की जाँच की जांचोपरांत शमशाबाद स्थित एक बालिका इंटर काॅलेज में ठहराया गया था लेकिन इसे शमशाबाद नगर की बदकिस्मती कहें क्योंकि युवक साठगांठ के तहत फरार हो गया था और घर जाने के बाद भ्रमण करने लगा था बताते हैं युवक मोहल्ले की गलियों से लेकर फर्रुखाबाद खटकपूरा रिश्तेदारी के अलाबा न जाने कितने और लोगों से मिला होगा जो एक चिंता का विषय बना हुआ है फिलहाल उप जिलाधिकारी कायमगंज सी ओ कायमगंज अधिषाषी अधिकारी नगर पंचायत शमशाबाद आशीष कुमार एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…